Shilpa modi

Add To collaction

तेरा मेरा ,मेरा तेरा

तेरा मेरा


तेरा- मेरा, मेरा- तेरा , करते- करते कहीं बीत न जाए रैन बसेरा


तेरा -मेरा ,मेरा -तेरा ,करते -करते कहीं बीत न जाए ये जिंदगानी


तेरा- मेरा ,मेरा -तेरा ,करते -करते रह न जाए तु सफर मे अकेला


तेरा- मेरा ,मेरा.-तेरा ,करते -करते ऐसा न हो कोई तेरा दर्द बाँटने वाला


क्या तेरा है ,क्या मेरा हैं ,सिर्फ कर्म ही हमारा है यही करने
आए है यही करके जाना है


क्या तेरा, क्या मेरा हैं सब यही धरा रह जाना है जीवन का
सफर का अंँत ऐसे ही हो जाना हैं

शिल्पा मोदी✍️✍️
             


   6
2 Comments

Satesh Dev Pandey

18-Mar-2021 11:15 PM

शानदार प्रस्तुति

Reply

Shilpa modi

20-May-2021 08:38 PM

धन्यवाद

Reply